कोण्डागांव
मनीता-ओमप्रकाश का योगा में योगदान
27-Sep-2023 9:22 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोंडागांव, 27 सितंबर। 23वीं राज्यस्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में शा उ मा मडांनार से 14 वर्ष की कैटेगरी मनीता ठाकुर, 19 वर्ष में ओमप्रकाश शोरी का बस्तर संभाग से चयन हुआ है। दोनों 28 सितंबर से 01 अक्टूबर तक दुर्ग संभाग में योग प्रदर्शन करेंगे। दोनों प्रतिभागियों को शाला के प्रभारी प्राचार्य मनोज फिलिप्स, उग्रेश मरकाम स्काउट मास्टर खेल प्रभारी द्रोण साहू एवं शाला परिवार के सभी शिक्षकों ने आशीर्वाद देकर रवाना किए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे