कोण्डागांव

जिला न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में प्राथमिक चिकित्सा क्लीनिक का किया शुभारंभ
25-Sep-2023 9:01 PM
जिला न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में प्राथमिक चिकित्सा क्लीनिक का किया शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 25 सितंबर।
सोमवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तरा कुमार कश्यप कोण्डागांव के द्वारा जिला न्यायालय परिसर कोण्डागांव मे प्राथमिक चिकित्सा क्लीनिक का शुभारंभ किया गया।

इस दौरान जिला न्यायाधीश के साथ समस्त न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण एवं न्यायिक कर्मचारीगण ने उपस्थित होकर स्वास्थ्य परीक्षण करवाए तथा जिला न्यायाधीश ने यह जानकारी दी  कि इस प्राथमिक चिकित्सा क्लीनिक में समस्त न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण, न्यायिक कर्मचारीगण, पक्षकार एवं आमजन भी सुविधा का लाभ ले सकें, इस उदेश्य से चिकित्सा क्लीनिक का शुभारंभ किया गया है। 

इस अवसर पर  श्रीनारायण सिंह, कुटुम्ब न्यायालय न्यायाधीश कोण्डागांव,  प्रिशिला पॉल होरो, अपर सत्र न्यायाधीश कोण्डागंाव, कमलेश कुमार जुर्री, अपर सत्र न्यायाधीश (एफ.टी.एस.सी.) पॉक्सो कोण्डागांव, यशोदा नाग, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोण्डागांव, शिव प्रकाश त्रिपाठी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कोण्डागांव,  अम्बा शाह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव, डॉ. आर.के. सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कोण्डागांव, डॉ. आशीष कुमार मसीह, डॉ. प्रताप सिंह, डॉ मुक्ति नेताम, डॉ तेजस्विनी, अजय सिंह (आर.एम.ए.), नवीन विश्वही (आर.एच.ओ.), सीमा जंगेल (आर.एच.ओ.) एवं न्यायालय के समस्त न्यायिक कर्मचारीगण, अधिवक्तागण, लोक अभियोजक, लोक अभियोजन एवं डिफेंस कौंसिल इत्यादि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट