कोण्डागांव

गांवों में घर -घर जाकर मलेरिया जांच
21-Sep-2023 9:09 PM
गांवों में घर -घर जाकर मलेरिया जांच

कोंडागांव, 21 सितंबर। स्वास्थ्य टीम गांवों में घर-घर जाकर मलेरिया जाँच की। इस दौरान मलेरिया पीडि़त मरीजों को तुरंत दवाई खिलाकर इलाज किया जा रहा है।

कोंडागांव जिले के  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  बुनागांव के गांवों में मलेरिया से पीडि़त मरीज  पाये जाने के कारण उस क्षेत्र के ग्रामों की  खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिव्या तिवारी के निर्देशानुसार टीम बनाकर ग्राम बनजुगानी, नेलवाड़, मड़ागांव,  बांसगांव, आदि गांवों में घर -घर जाकर  सेक्टर प्रभारी डॉ. सोनल ध्रुव, आरएमए  श्वेता देवांगन एवं सेक्टर सुपरवाइजर भूपेश नायक , दीपक नाग, टिकेश्वर पाण्डेय, यशवंत शोरी,  प्रमिला शोरी,  लक्ष्मी यादव आदि की टीम जाकर मलेरिया जाँच की, जिसमें मलेरिया पीडि़त मरीजों को तुरंत दवाई खिलाकर इलाज किया जा रहा है। अक्सर बरसात के दिनों में इन क्षेत्रों में मलेरिया से पीडि़त मरीज पाये जाते हैं।


अन्य पोस्ट