कोण्डागांव

मरकाम ने मोबाईल वेटनरी यूनिट को झंडी दिखा कर किया रवाना
14-Sep-2023 9:35 PM
मरकाम ने मोबाईल वेटनरी यूनिट को झंडी दिखा कर किया रवाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 14 सितम्बर।
गुरुवार को छत्तीसगढ़ शासन के आदिम जाति विकास मंत्री मोहन मरकाम द्वारा पशुधन विभाग को प्रदान की जा रही मोबाईल वेटनरी यूनिट (एमव्हीयू) को हरी झंडी दिखा कर गोठानों के लिए किया रवाना।

छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घूरवा, बाड़ी अंतर्गत गौठानों मे उपस्थित पशुओं हेतु पशु चिकित्सा, टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान एवं रोग परीक्षण की सुविधा सुलभ कराने हेतु जिला मुख्यालय से मंत्री मोहन मरकाम द्वारा जिले के समस्त विकासखंडों हेतु मोबाईल वेटनरी यूनिट (एमव्हीयू) को स्वयं चलाकर उसकी जांच की। 

इस अवसर पर उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवायें डॉ, शिशिरकांत पांडेय ने कोण्डागांव द्वारा बताया गया कि उपरोक्त वाहन सभी पशु चिकित्सा संबधी सुविधाओं सहित एर्ल.इ.डी. डिस्पले एवं साडंड सिस्टम से लैस हैं। प्रत्येक वाहन में 1 पशु चिकित्सक, 1 पेरावेट एवं 1 वाहन चालक की पदस्थापना की गयी है एवं उक्त वाहन द्वारा प्रतिदिवस 2 गोठानों में पशु चिकित्सा सेवायें उपलब्ध कराने हेतु गोठानवार एवं तिथिवार रोस्टर तैयार किया गया है। 

इस कार्यक्रम में डॉ. सुरेन्द्र नाग, डॉ. आरती मर्सकोले, डॉ. ढालेश्वरी, डॉ. भौमिका, डॉ. दीपिका सिदार, डॉ. रूचिका एवं अन्य विभागीय अधिकरी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट