कोण्डागांव

कांग्रेस विधायक ने परिवर्तन यात्रा का नाम बदलकर क्षमा यात्रा रखने की दी सलाह
14-Sep-2023 9:26 PM
कांग्रेस विधायक ने परिवर्तन यात्रा का नाम बदलकर क्षमा यात्रा रखने की दी सलाह

पूर्व मंत्री ने किया पलटवार, कहा कांग्रेस ने सभी को ठगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 14  सितंबर। भाजपा की परिवर्तन यात्रा तीसरे दिन केशकाल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत फरसगांव पहुंची । भाजपा की परिवर्तन यात्रा को लेकर केशकाल विधायक संतराम नेताम ने तंज करते हुए कहा कि 15 सालों तक भाजपा राज किया है, लेकिन बस्तर के आदिवासियों को ठगने का काम ही किया है। 2013 में धान का समर्थन मूल्य 21 सौ और 3 सौ रु बोनस की राशि, 21 लाख युवाओं को रोजगार, प्रत्येक किसानों के खाते में 15 लाख रुपए मोदी जी ने देने की बात कही थी, लेकिन नहीं दिया, इसलिए भाजपा को छत्तीसगढ़ की जनता से माफी मांगना चाहिए और परिवर्तन यात्रा का नाम बदलकर क्षमा यात्रा रखना चाहिए।

विधायक संतराम नेताम के बयान पर पलटवार करते हुए पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे ने कहा कि कांग्रेस पल पल झूठ रहा है। 10 लाख नौजवानों को बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही गई थी, लेकिन नहीं दिया। बिजली बिल हाफ करने का वादा किया था, लेकिन बिजली बिल का रेट बढ़ा दिया। किसानों को पर एकड़ 10 हजार बोनस देने की बात कही थी लेकिन 1 साल में ही 1 हजार रु  दिया । केंद्र का एसपी बढ़ता रहा, लेकिन कांग्रेस सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है। एसपी जब साढ़े 17 सौ रु था तो कांग्रेस 25 सौ दिया है। आज लगभग 22 सौ एसपी केंद्र सरकार दे रही, फिर भी तो 2950 रुपए आज की स्थिति में हो रहा है। कांग्रेस लगातार किसानों बेरोजगार युवा, कर्मचारियों को ठगने का काम ही किया है।


अन्य पोस्ट