कोण्डागांव

कोण्डागांव, 13 सितम्बर। जगदलपुर के लालबाग मैदान में 13 से 15 सितम्बर तक होने वाले संभाग स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक खेलों में भाग लेने के लिए मंगलवार को 321 खिलाडिय़ों के दल को नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा यादव द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
इन खिलाडिय़ों में जिला स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेलों में प्रथम स्थान प्राप्त खिलाडिय़ों को संभाग स्तर पर प्रतिस्पर्धा हेतु भेजा गया है। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा खिलाडिय़ों को कीट का भी वितरण किया गया। संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्राप्त खिलाडिय़ों को 3000 रूपये, द्वितीय पुरस्कार प्राप्त खिलाडिय़ों को 2500 रूपये, तृतीय पुरस्कार प्राप्त खिलाडिय़ों को 2000 रूपये सीधे उनके खाते में अंतरित किये जाएंगे।
सभी खिलाडिय़ों को कलेक्टर दीपक सोनी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रेम प्रकाश शर्मा एवं वरिष्ठ खेल अधिकारी सुधा कुमार द्वारा शुभकामनाएं दी गई हैं।