कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 13 सितंबर। मोदी सरकार द्वारा लगातार छग से गुजरने वाली यात्री ट्रेनों को रद्द किये जाने और ट्रेनों की लेटलतीफी के विरोध में तथा यात्री ट्रेनों की सुविधाओं की बहाली की मांग को लेकर कांग्रेस 13 सितंबर को रेल रोको आंदोलन प्रदेश के सभी जिलों में कर रही है और जहां रेलवे ट्रैक नहीं है वहां पर आंदोलन प्रदर्शन कर रेल मंत्री के नाम प्रशासन को ज्ञापन देकर विरोध किया जा रहा है। इसी तारतम्य में जिला कांग्रेस कोंडागांव ने कांग्रेस भवन कोंडागांव से अनुविभागीय अधिकारी कोंडागांव तक रैली निकाली और रेल मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष झुमुकलाल दीवान ने कहा कि मोदी सरकार यात्री रेल और रेल सुविधाओं को बंद करने का षडय़ंत्र कर रही है। देश भर में यात्री गाडिय़ां बंद की जा रही है, यात्री ट्रेनों को अचानक रद्द कर दिया जाता है, यात्री गाडिय़ां घंटों नहीं दो-दो दिन देर से चल रही है। रेलवे को लेकर मोदी सरकार की कार्य प्रणाली से ऐसा प्रतीत हो रहा कि मोदी सरकार देश की सबसे विश्वसनीय यात्री सुविधा परिवहन के निजीकरण का षडयंत्र रच रही है। कांग्रेस जनता के हित में रेलवे को बर्बाद करने के भाजपा की मोदी सरकार के निर्णय के खिलाफ लगातार जन आंदोलन चलाएगी और केंद्र की मोदी सरकार के जनविरोधी मंसूबो को पूरा नहीं होने देगी।
इस दौरान जिला उपाध्यक्ष बिरस साहू, जिला महामंत्री गीतेश गांधी,नगरपालिका अध्यक्ष वर्षा यादव,शहर अध्यक्ष तरुण गोलछा,प्रदेश सचिव शकूर खान,संयुक्त जिला महामंत्री कपिल चोपड़ा,महिला कांग्रेस प्रदेश सचिब तब्बसुम बानो,ब्लाक अध्यक्ष उमा नाग,श्याम सिंह ,आई पी श्रीवास,युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव अभिलाषा पोयाम,पार्षदगण ललिता नेताम,योगेंद्र पोयाम,अनिता पोयाम,मीना साहू,पूर्व पार्षद उमेश साहू,राजेन्द्र देवांगन,एल्डरमेन नरेंद्र देवांगन,राज राठौर,आशिक मेमन,अमन सागर,शंकर मालिक,प्रतीक्षा सुरजाल,परवीन मिश्रा,गीतेश बघेल,मोनिका गोस्वामी,गन्नू पोयाम सहित पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।