कोण्डागांव

पोषण पखवाड़ा त्योहार मनाया
13-Sep-2023 3:35 PM
पोषण पखवाड़ा त्योहार मनाया

केशकाल, 13 सितंबर।  सुपोषण कार्यक्रम के तहत बच्चों को कुपोषण से बचाने और सुपोषित बनाने के उद्देश्य से समूचे जिले में एक से 13 सितंबर तक वजन त्योहार मनाया जा रहा है तथा एक से 30 सितंबर तक पोषण पखवाड़ा भी मनाया जा रहा है। इसी तारतम्य में केशकाल परियोजना अंतर्गत, अडरापारा, ढोढरापारा, मस्जिदपारा व अन्य आंगनबाड़ी केंद्रों में 0-5 वर्ष के बच्चों का वजन किया गया। 

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वनलता शिंदे ने बताया कि अडरापारा आंगनबाड़ी केंद्र में अब तक कुल 75 बच्चों का वजन किया है, जिसमें 1 बच्चे मध्य कुपोषित पाए गए, तथा गंभीर कुपोषित एक भी बच्चा नहीं पाया गया।

मध्य कुपोषित बच्चों की माताओं को समझाइश दी गई है कि बच्चों के लिए साफ सफाई के साथ साथ खाने-पीने के सम्बंध में आवश्यक सावधानियां बरतें। साथ ही उन्हें रेडी टू ईट के बारे में भी विस्तारपूर्वक बताया गया।

इस दौरान अंगबाड़ी कार्यकर्ता प्रेमलता दुबे, सोनिया यादव, अंजुम बानो, सहायिका प्रभा मंडावी, टिकेश्वरी कौशिक, राजबति मंडावी आदि मौजूद रहे।

 


अन्य पोस्ट