कोण्डागांव

संभाग स्तरीय संविधान दिवस मनाने का निर्णय
11-Sep-2023 9:42 PM
संभाग स्तरीय संविधान दिवस मनाने का निर्णय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 11 सितंबर।
बाबा साहब सेवा संस्था के तत्वावधान में एसटी एससी ओबीसी माइनॉरिटी के नेतृत्व में रविवार को बैठक आयोजित की गई, जिसमें 26 नवंबर संविधान दिवस मनाने संबंधी विषय पर चर्चा की गई। बैठक में बस्तर संभाग स्तरीय कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में बढ़-चढक़र समाज प्रमुखों ने हिस्सा ली गई, जिसमें सर्व आदिवासी समाज बंगाराम सोढ़ी, गोंडवाना समाज समन्वयक समिति कोंडागांव जिला अध्यक्ष बुध सिहं नेताम ,  सर्व आदिवासी समाज ब्लॉक अध्यक्ष  पंनकु नेताम,बाबा साहब सेवा संस्था संरक्षक पंचू सागर ,अध्यक्ष मुकेश मारकंडेय ,सचिव रमेश पोयम, मंगउ देवांगन, पुष्कर सिंह मांडवी, देवानंद चौरे, लभा सिंह नाग, (हलबा समाज) कमलू कोर्राम, मोहन सोना मसीह समाज, पंचम निषाद (निषाद समाज), बाल कुंवर प्रधान(कलार समाज),त्रिनाथ दीवान,रामपवन पांडे, रामनाथ पांडे ,मनमोहन नाग( उत्कल समाज),कमलेश साहू( साहू समाज),पी पी गोंडाने, पी एल ठावरे,  (बौद्ध समाज )सूरज मतलाम, संदीप वासनीकर, विशाल बंजारे, सूरज मातलम, सिद्धार्थ महाजन प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुसूचित जाति जनजाति परिसंघ छत्तीसगढ़ एंव समाज प्रमुख उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट