कोण्डागांव

नवाखाई मिलन समारोह गोलावंड में मनाने का निर्णय
10-Sep-2023 9:49 PM
नवाखाई मिलन समारोह गोलावंड में मनाने का निर्णय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 10 सितंबर।
रविवार को जिला स्तरीय बैठक रखकर अंदकुरी गांडा समाज समन्वय समिति जिला इकाई जिला कोंडागांव के द्वारा मंडल  गोलावंड में नयाखाई उपरांत सगा जोहर का कार्यक्रम 1 अक्टूबर को मानने का निर्णय लिया गया। जहां पर पुराने रीति अनुसार देवी देवताओं का सेवा पूजा करने के साथ समाज के बच्चे युवा बुजुर्ग महिलाएं कर्मचारी प्रकोष्ठ सभी इक_ा होकर बड़ी आत्मीयता के साथ सगा जोहर भेट कार्यक्रम को सफल बनाएंगे । 

इस बैठक में प्रांतीय सचिव श्री अनिल कोर्राम, जिला अध्यक्ष श्री करन कोर्राम,  जिला सचिव बुधमन कुलदीप, राजेश मरकाम, युवा जिला अध्यक्ष श्री वीरेंद्र बघेल, ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गाप्रसाद मंडावी कोंडागांव, ब्लॉक अध्यक्ष हन्नू राम बघेल मर्दापाल एव प्रांतीय कार्यकारणी सदस्य, जिला कार्यकारणी सदस्य, सातों ब्लॉक के अध्यक्ष वरिष्ठ प्रकोष्ठ, युवा प्रकोष्ठ, महिला प्रकोष्ठ के साथ 275 सामाजिक पदाधिकारी के उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट