कोण्डागांव

जिला अस्पताल की व्यवस्था सुधारने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
09-Sep-2023 9:35 PM
जिला अस्पताल की  व्यवस्था सुधारने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 9  सितंबर।
जिला पंचायत सदस्य बाल सिंह बघेल ने जिला अस्पताल की जर्जर स्थिति को देखते हुए व्यवस्था सुधार के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

गुरुवार को बालसिंह बघेल के द्वारा जिला चिकित्सा कोंडागांव का आकस्मिक निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्था बहाल करने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। बताया कि वर्तमान में अधिकांश स्टाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने के कारण और कुछ को पद से बर्खास्त कर दिए जाने के कारण स्वास्थ्य सुविधा में कमियां आई है, जिसके चलते जिला अस्पताल का हालात खराब है न हीं डॉक्टर उपलब्ध है और न ही नर्स। अस्पताल परिसर में गंदगी का जमावड़ा है शौचालय का हाल भी अत्यंत खराब है, सफाई नहीं होने के कारण गंदगी से अस्पताल का बुरा हाल है।


अन्य पोस्ट