कोण्डागांव

मालवाहक ट्रक खराब, कोंडागांव-नारायणपुर मार्ग पर लगा जाम
06-Sep-2023 9:25 PM
मालवाहक ट्रक खराब, कोंडागांव-नारायणपुर  मार्ग पर लगा जाम

300 से अधिक गाडिय़ां फंसी रही, घंटों बाद आवाजाही शुरु

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 6 सितंबर। मालवाहक ट्रक खराब होने के कारण बीती रात से आज सुबह करीब 11 बजे तक कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कोंडागांव नारायणपुर पहुंच मार्ग जोंदरापदर स्कूल के पास गाडिय़ों की जाम लग गई। जाम करीब 12 घंटे बाद हटा।

इस बारे में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बीती रात जोंदरापदर डीएवी स्कूल के सामने एक मालवाहक ट्रक खराब हो गया था, जिसके कारण सुबह होते तक जोंदरापदार से उमरगांव तक ट्रकों की लंबी कतार लग चुकी है। सडक़ खराब होने के चलते मालवाहक गाडिय़ां फंसी हुई थीं। 

मौके पर एसडीओपी, प्रशासनिक अधिकारी और टीआई व पुलिस पहुंचे और जाम हटाने में लग गए। सुबह करीब 11 बजे तक डाम हटा और यातायात सुचारू रुप से बहाल हुई।  इसके बाद पुलिस अफसरों ने खराब मालवाहक ट्रक  का चालान भी काटा।


अन्य पोस्ट