कोण्डागांव

मांगों को ले वकीलों ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
04-Sep-2023 9:04 PM
मांगों को ले वकीलों ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 4 सितंबर।
आज जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों ने मांगों को ले न्यायालयीन कार्य से विरत रहकर एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन किया और राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिलाधीश को सौंपा।

छत्तीसगढ़ अधिवक्ता संघ के आह्वान पर जिला अधिवक्ता संघ कोंडागांव द्वारा 4 सितंबर को अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू करने, मृत्यु दावा राशि में वृद्धि एवं सामूहिक जीवन बीमा कराने की मांग करते हुए न्यायालयीन कार्य से विरत रहकर जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन कर राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम का ज्ञापन जिलाधीश कोंडागांव के माध्यम से प्रेषित किया।

इस दौरान जिला अधिवक्ता संघ कोंडागांव के अध्यक्ष जे पी यादव, उपाध्यक्ष सुरेंद्र भट्ट, सचिव संजय कुमार शार्दुल, कार्यकारिणी सदस्य प्रशांत दत्ता रजनीश दुबे सारंगधर कौशिक मदन हालदार सागाराम कोर्राम गौरव जैन वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत ठाकुर महेंद्र कौशल गोपाल दीक्षित तिलक पाण्डेय दिलीप जैन दीपक ठाकुर नेमीचंद देवांगन अनीश श्रीवास्तव  हेमंत गोस्वामी निपेंद्र मिश्रा धीरेंद्र श्रीवास्तव कन्हैया देवांगन असलम खान वलय रहा मनोज नेताम श्रीमती रूखमणी मरकाम रामप्रसाद दीवान जसवंत गौतम दिनेश ध्रुव एवं अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट