कोण्डागांव

बारिश से ढहा मकान, बुजुर्ग की मौत, पत्नी-बेटी गंभीर
03-Sep-2023 8:58 PM
बारिश से ढहा मकान, बुजुर्ग की मौत, पत्नी-बेटी गंभीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 3 सितंबर।
आज सिटी कोतवाली अंतर्गत सातगांव में बारिश के चलते एक मकान ढह गया है। बुजुर्ग दंपत्ति समेत उनकी बेटी भी मकान के मलबे में दब गई।  76 वर्षीय बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं मां - बेटी को गंभीर हालत में कोण्डागांव के जिला अस्पताल में  दाखिल किया गया है। 

घटना की जानकारी लगते ही आस पड़ोस के लोग और सिटी कोतवाली कोण्डागांव पुलिस मौके पर पहुंच कर बचाव अभियान चलाई। फिलहाल घायल मां - बेटी का जिला अस्पताल में उपचार जारी है।

जानकारी अनुसार, कोण्डागांव के सातगांव पंचायत अंतर्गत इंस्पेक्टर पारा निवासी जगतराम सेठिया (76) पिता स्व राम सिंह सेठिया, रामदई सेठिया (65) पति जगतराम और उनकी बेटी हिरामति पांडे (47) पति घनसायम अपने मकान के पीछे आंगन में बैठकर आग ताप रहे थे। रविवार दोपहर करीब 3.20 बजे उनके मिट्टी का बना पुराना मकान बारिश की वजह से ढह गया। 

इस घटना में जगत राम सेठिया, रामदई सेठिया और हिरामती पांडे मलबे में दब गए। मकान के मलबे में दबे तीनों को स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल बाहर निकाला, लेकिन जगतराम सेठिया की मौत हो चुकी थी।

घटना की जानकारी मिलने के बाद सिटी कोतवाली कोण्डागांव पुलिस मौके पर पहुंची। यहां से घायल रामदाई व हिरामति घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार जारी है। स्थानीय के अनुसार, सुबह से हो रही बारिश के चलते मिट्टी का बना मकान कमजोर होकर ढह गया। फिलहाल मामले पर सिटी कोतवाली कोण्डागांव पुलिस विवेचना कर रही है।


अन्य पोस्ट