कोण्डागांव

काम में लापरवाही, 7 तकनीकी सहायकों को नोटिस
02-Sep-2023 9:26 PM
काम में लापरवाही, 7 तकनीकी सहायकों को नोटिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 2 सितम्बर।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत अपने कार्यों में लापरवाही करने वाले 7 तकनीकी सहायकों को जिला पंचायत सीईओ द्वारा नोटिस जारी किया गया है। 

जनपद पंचायत फरसगांव की पिंकी ठाकुर, जनपद पंचायत माकड़ी की बुधमनी पोयाम, जनपद पंचायत कोण्डागांव के उमेश ध्रुव एवं प्रदीप देवांगन, जनपद पंचायत केशकाल के विक्रम सिंह ठाकुर, जनपद पंचायत बड़ेराजपुर की सविता नेताम एवं सविता मरकाम को नोटिस जारी किया गया है। 

नोटिस में तकनीकी सहायकों को बार-बार निर्देशित करने के पश्चात भी अपनी  कार्यशैली में स्वेच्छाचारिता तथा उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना करते हुए छत्तीसढ़  शासन संविदा भर्ती नियम 2012 के विपरीत व्यवहार पर अपना स्पष्टीकरण दो दिवस के भीतर स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत करने को निर्देशित किया गया है। समय सीमा में स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं किये जाने अथवा संतोषजनक जवाब न होने की स्थिति में उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। 


अन्य पोस्ट