कोण्डागांव

चिरायु योजना, कटे-फटे होंठ की सफल सर्जरी
02-Sep-2023 9:20 PM
चिरायु योजना, कटे-फटे होंठ की सफल सर्जरी

कोण्डागांव, 2 सितंबर। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम चिरायु के अंतर्गत जिला कोंडागांव की चिरायु टीम द्वारा  आदनार गांव के प्रीतम कश्यप पिता सनत कश्यप (6 माह) के कटे-फटे होंठ की सफल सर्जरी श्री  मेडिसाईन हॉस्पिटल रायपुर के चिकित्सकों द्वारा संपन्न की गई। इसी कड़ी में गोलवान निवासी उमेश्वरी (13) की हृदय रोग का ऑपरेशन सीएमसी हॉस्पिटल रायपुर में संपन्न हुआ। इस चिरायु योजना का मार्गदर्शन नोडल अधिकारी डॉ. रुद्रा कश्यप शिशु विशेषज्ञ की देखरेख में एवं डॉ. आरके सिंह मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला कोंडागांव मार्गदर्शन में संपन्न होता है।


अन्य पोस्ट