कोण्डागांव

4 करोड़ 30 लाख के विकास कार्यों की मंजूरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 1 सितंबर। कैबिनेट मंत्री मोहन मरकाम के प्रयासों से कोंडागांव विधानसभा को मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना अंतर्गत कोंडागांव विधानसभा को 4 करोड़ 30 लाख के निर्माण कार्य की स्वीकृत मिली। मरकाम ने कहा कि विकास की बयार बदस्तूर जारी है।
ज्ञात हो कि मोहन मरकाम के प्रयास से कोंडागांव में लगातार विकास के कार्य हो रहे हैं। क्षेत्रवासियों की चाहे बड़ी मांग हो या छोटी मांग, हर मांग को पूर्ण कर क्षेत्रवासियों की समस्या का निदान करने के लिए मोहन मारकाम लगातार यथासम्भव प्रयास कर रहे हैं। उनके प्रयास का ही नतीजा है कि कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र में 16 नवीन पंचायत सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों में सामुदायिक भवन निर्माण ,सीसी सडक़,रंगमंच ,पुल पुलिया निर्माण कार्य की स्वीकृति मिली है।
ग्रामवासियों की इस महती मांग के पूर्ण होने पर समस्त ग्रामवासियों में खुशी की लहर है। सभी ने कैबिनेट मंत्री मोहन मरकाम का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया है।