कोण्डागांव

राखियों से लदा हाथ, मरकाम ने बहनों को कहा धन्यवाद
31-Aug-2023 9:30 PM
राखियों से लदा हाथ, मरकाम  ने बहनों को कहा धन्यवाद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव,  31 अगस्त।
कोंडागांव विधायक एवं कैबिनेट मंत्री मोहन मरकाम ने कोंडागांव ब्लॉक स्तरीय रक्षाबंधन मिलन समारोह का आयोजन किया, जिसमें कोंडागांव ब्लॉक के 72 पंचायतों के स्व सहायता समूह की लगभग 5 हजार से अधिक स्व सहायता समूह की बहनों ने उपस्थिति दी और इस आयोजन के लिए मोहन मरकाम का धन्यवाद ज्ञापित किया।  स्व सहायता समूह की बहनों ने कहा कि ग्रामीण महिलाओ के लिए ऐसा आयोजन बिरला होता है आपने हमें अपनी बहन बनाने योग्य समझा इस हेतु बहुत-बहुत धन्यवाद। 

मोहन मरकाम ने कहा मेरे एक बुलावे पर आप सभी बहनों ने मेरा आमंत्रण स्वीकार कर आये बहुत ही अच्छा लगा। इस भाई का वादा रहा आपके क्षेत्र के विकास में ये भाई कोई कसर नहीं छोड़ेगा। आपके आशीर्वाद से दो दफे कोंडागांव विधायक बनने का अवसर मिला जिसमें मैंने सम्पूर्ण समय क्षेत्र विकास मे लगाने का प्रयास किया। कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र का कोई भी गांव हो या शहर विकास कार्यों से अछूता न रहे ऐसी योजना बनाकर काम करने का प्रयास किया है। आप सभी के आशीर्वाद से कोंडागांव जनपद पंचायत जिला पंचायत कोंडागांव नगर पालिका सभी जगहों पर कांग्रेस की सरकार है। छत्तीसगढ़ में विकास कार्यों की गति यथावत बनी हुई है, पौने पांच वर्षों मे सरकार ने सभी वर्गो सभी क्षेत्रों के विकास का समुचित ध्यान रखा है अगली सरकार कांग्रेस पार्टी की बनेगी आपका सहयोग आशीर्वाद पुन: बना रहे। कांग्रेस पार्टी कोंडागांव के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। 

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मतलाम जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती भगवती पटेल उमा दिवान तबस्सुम बानो शीलू पटेल रेणुका पटेल मिनेशवरी कौशिक सीमा नेताम अशो पोयाम, सरिता दिवान पूरन्ति पोयाम भावना पारासर अनीता देवांगन के साथ भारी संख्या मे क्षेत्र से महिलाएं शामिल रहीं।-


अन्य पोस्ट