कोण्डागांव

पार्षद ने जन्मदिन पर नि:शुल्क कम्प्यूटर सेंटर का किया शुभारंभ
30-Aug-2023 7:51 PM
पार्षद ने जन्मदिन पर नि:शुल्क कम्प्यूटर सेंटर का किया शुभारंभ

विधायक संतराम ने फीता काट कर दी शुभकामनाएं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 30 अगस्त।
जरूरतमंद एवं गरीब तबके के बच्चों को कम्प्यूटर शिक्षा मुहैया करवाने के उद्देश्य से केशकाल नगर पंचायत के पार्षद व छग युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव यासीन मेमन ने अपने जन्मदिन के अवसर पर एक अनूठी पहल की है। यासीन मेमन ने अपने वार्ड में सर्वसुविधायुक्त कम्प्यूटर ट्रेनिंग सेंटर का निर्माण करवाया है। 

मंगलवार को स्थानीय विधायक संतराम नेताम के हाथों से इस कम्प्यूटर ट्रेनिंग सेंटर का शुभारंभ किया गया। विधायक ने भी पार्षद यासीन की इस पहल की सराहना करते हुए सभी बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। 

   यासीन के नवाचार से युवाओं को बौद्धिक क्षमता का होगा विकास - विधायक
विधायक संतराम नेताम ने पार्षद यासीन मेमन के इस नवाचार की सराहना करते हुए कहा कि यासीन मेमन हमेशा जनसरोकार से जुड़े नए नए प्रयास करते रहते हैं। इस बार उन्होंने गरीब बच्चों को कम्प्यूटर की शिक्षा उपलब्ध करवाया है। निश्चित रूप से शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को इसका भरपूर लाभ मिलेगा। कम्प्यूटर ट्रेनिंग की मदद से बच्चों की बौद्धिक क्षमता का विकास भी होगा। 

एक वर्ष में  हजार युवा नि:शुल्क सीखेंगे कम्प्यूटर
 पार्षद यासीन मेमन ने बताया कि जब से मैं पार्षद के रूप में चुनकर आया हूँ, मेरा यही प्रयास रहता है कि ज्यादा से ज्यादा जनहित से जुड़े कार्य कर लोगों की सेवा करूँ। मैं प्रतिवर्ष अपने जन्मदिन पर शिक्षा के क्षेत्र में कुछ न कुछ नवाचार करता हूं। जिसके तहत इस वर्ष अपने जन्मदिन पर मैंने गरीबी रेखा के अंतर्गत आने वाले बच्चों को कंप्यूटर की शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से हमने कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर का शुभारंभ किया है। मेरा प्रयास रहेगा कि आने वाले एक वर्ष में मैं एक हजार से अधिक बच्चों को इस सुविधा का लाभ दिलाऊं।

आर्थिक तंगी के कारण नहीं सीख पा रही थी अर्शिया खान कम्प्यूटर
नि:शुल्क कम्प्यूटर ट्रेनिंग प्राप्त कर रही बालिका अर्शीया खान ने कहा कि काफी समय से हमें कम्प्यूटर सीखने की चाहत थी, लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण हम सेंटर जॉइन नहीं कर पाते थे। पार्षद यासीन मेमन ने नि:शुल्क कम्प्यूटर ट्रेनिंग सेंटर का शुभारंभ किया है। जिससे हमें बिना किसी शुल्क के कम्प्यूटर का बुनियादी प्रशिक्षण प्राप्त होगा। इसके लिए हम पार्षद यासीन मेमन को धन्यवाद देते हैं।


अन्य पोस्ट