कोण्डागांव

रक्षाबंधन मिलन समारोह में महिलाओं ने लिया बढ़-चढक़र हिस्सा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 29 अगस्त। कोंडागांव विधायक एवं कैबिनेट मंत्री मोहन मरकाम ने राखी से ठीक एक दिन पूर्व रक्षाबंधन मिलन समारोह का आयोजन किया, जिसमें कोंडागांव शहर की महिला स्व सहायता समूहों की महिलाओं को आमंत्रित किया।
शहर की महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और अपने विधायक भाई को राखी बांध शहर की खुशहाली व विकास मांगा। महिलाओं ने गाना भी गाया। मंत्री ने पुराने अंदाज में सवाल भी किया, सभी को इनाम देने के साथ राखी की बधाइयां प्रेषित की।
महिलाओं ने राखी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के लिए मोहन मरकाम का धन्यवाद ज्ञापित किया। कहा बस हमारी बातों को हमेशा सुनते रहें, हमारी मांगों को पूरा करते रहें, शहर के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ा है, आगे भी विकास की गति यूँ ही बनी रहे।
श्री मरकाम ने कहा-मेरे घर का दरवाजा अदैव आप क्षेत्रवासियों के लिए खुला है ज़ब भी चाहें आएं आकर मिल सकते हैं, बात कर सकते हैं, अपनी मांग समस्या रख सकते हैं, मेरी प्रयास रहती है मैं हर समस्याओं को सुन कर मांगों को पूरा करने कर सकूं। बहनों ने राखी बाँधी तो मरकाम ने भी उपहार स्वरूप साड़ी व मिठाई भेंट किया।
कार्यक्रम में शहर की महिलाओं के साथ कोंडागांव जिला जिला पंचायत उपाध्यक्ष भगवती पटेल कोंडागांव नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा यादव महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव तबस्सुम बानो ननकी वैष्णव गुणमती नायक अभिलाषा पोयाम प्रतीक्षा सुरजाल पुनम पोयाम सरिता देवांगन ललिता नेताम आरती नेताम अनीता पोयाम सहित कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद रहे।