कोण्डागांव

छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक : महिला वर्ग में कोंडागांव व पुरुष वर्ग में बड़ेराजपुर का दबदबा
29-Aug-2023 8:53 PM
छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक : महिला वर्ग में कोंडागांव व पुरुष वर्ग में बड़ेराजपुर का दबदबा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव,  29 अगस्त। 
कोंडागांव के विकास नगर स्टेडियम में 18 वर्ष से कम,18 से 40 वर्ष, और 40 से अधिक आयु वर्ग के के लिए तीन स्तर पर छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेल का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें द्वितीय दिवस 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में महिला वर्ग में कोंडागांव का दबदबा रहा, वहीं पुरुष वर्ग में बड़े राजपुर का दबदबा रहा।

महिला वर्ग में 100 मीटर दौड़ में कोंडागांव की सनोती प्रथम ,लंबी कूद में कोंडागांव की रमशिला प्रथम ,रस्सी कूद में कोंडागांव की अनीता सिंहा प्रथम रही। तथा रस्सा कसी एवम् फुगड़ी में केशकाल प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं 40 आयु से अधिक महिला वर्ग सामूहिक खेल में कबड्डी , खोखो एवं भंवरा में कोंडागांव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस प्रकार 40 आयु वर्ग से ऊपर महिला वर्ग में लगभग सभी खेलों में कोंडागांव  विजेता रहा।

40 आयु  से अधिक उम्र पुरुष वर्ग में बड़े राजपुर की फुलदास गेंडी में घोड़े की तरह दौड़ लगाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं बड़ेराजपुर की वासुदेव भंवरा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। एवम् सामूहिक गेम खो खो में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया।

वही केशकाल के वल्लभ भाई पटेल लंबी कूद में प्रथम ,रस्सी कूद में नितेश शर्मा मकड़ी प्रथम, रस्साकशी में फरसगांव प्रथम ,कबड्डी में माकड़ी प्रथम, गिल्ली डंडा में फरसगांव प्रथम, बाटी में माकड़ी प्रथम एवं बिल्लस में कोंडागांव से यशवंत राणा प्रथम स्थान प्राप्त किया।

उपरोक्त सभी प्रतिभागियों को भगवती पटेल अध्यक्ष जिला पंचायत कोंडागांव एवं राजीव  युवा मितान क्लब के सदस्यों की उपस्थिति में प्रशस्ति पत्र एवं कप भेंटकर सम्मानित किया गया।

पात्रता एवं पंजीयन शाखा प्रभारी एवं संयोजक महेंद्र सिंह गौतम ने  बताया कि कोंडागांव जिले के पांचों विकासखंडों से जिसमें माकड़ी, केशकाल, बड़ेराजपुर, फरसगांव एवं कोंडागांव से प्रथम दिवस 18 से 40 आयु वर्ग में कुल 584 प्रतिभागी, द्वितीय दिवस 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 456 एवं तृतीय दिवस 18 वर्ष से कम आयु वर्ग में 627 कुल 1667 प्रतिभागियों ने  जिला स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक में हिस्सा लिए तथा प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में 150 अधिकारी कर्मचारी भूमिका निभा रहे हैं।

प्रतिभागियों का पंजीयन एवं पात्रता समिति में महेंद्र सिंह गौतम संयोजक के नेतृत्व में नरेंद्र कुमार कुमार  कुंवर,प्रभु लाल  नाग, राम सिंह नाग, शिवचरण मांडवी, मायाराम उसरे, संजय कुमार राठौर, मदन कुमार सोनेवरा एवं सुखमन नेताम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए सभी का पंजीयन पूर्णता कर लिया गया है।


अन्य पोस्ट