कोण्डागांव

विधायक चन्दन कश्यप भी जाम में फंसे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 28 अगस्त। रविवार शाम एक बार फिर केशकाल घाट के दसवें मोड़ पर लकड़ी का गोला लेकर रायपुर की ओर जा रही ट्रक के सडक़ के बीचों बीच खराब होने के कारण आवागमन अवरुद्ध हो गया। घाट के दोनों और सैकड़ो वाहनों की लंबी कतारें लग गई है। नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप भी लगभग एक घंटे तक जाम में फंसे रहे। आज सुबह करीब 5 बजे जाम खुला और वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप से शुरू हुई।
ज्ञात हो कि केशकाल घाट की जर्जर स्थिति आम जनता के लिए मुसीबत का सबक बनती जा रही है। विगत सप्ताह भर से लगभग प्रतिदिन घाट में घण्टों तक जाम की स्थिति बन रही है। खराब सडक़ के साथ-साथ वाहन चालकों की मनमानी वह ओवरटेकिंग पुलिस के लिए भी सरदर्द बन चुकी है।
घाट के सभी मोड़ जर्जर होने से प्रतिदिन लग रहा है जाम
ज्ञात हो कि केशकाल घाट में मोड क्रमांक 1 से लेकर 10 तक के सडक़ की हालत अत्यंत जर्जर हो चुकी है। सडक़ों पर दो से तीन फीट गहरे गड्ढे पनप गए हैं। ऐसे में भारी भरकम वाहनों को चढऩे और उतरते वक्त काफी सावधानी बरतनी पड़ती है। जरा सी चौक से पहिया गड्ढे में आकर फंस जाता है, और देखते ही देखते घण्टों तक घाट में जाम लग जाता है।
वनवे कर यातायात बहाल करने में जुटी केशकाल पुलिस
हालांकि जाम की स्थिति बनते ही हाईवे पेट्रोलिंग व केशकाल पुलिस की टीम लगातार घाट में तैनात रहकर यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से बहाल रखने का प्रयास करती है। लेकिन ट्रक और बस चालकों की मनमानी के कारण सघन जाम लग जाता है। अक्सर ओवरटेक करने के प्रयास में वाहन आमने सामने खड़े हो जाते हैं। घाट के मोड़ संकरे होने के चलते वाहनों के निकलने के लिए पर्याप्त जगह नहीं बचती। जिसके कारण पुलिस भी बेबस और लाचार हो जाती है।
घंटों जाम में फंसे रहे यात्री, रात्रि में सबसे ज्यादा होते हैं परेशान
रविवार दोपहर लगभग 3 बजे भी ठीक ऐसा ही हुआ, जहां जगदलपुर से लकड़ी के भारी भरकम बोले लोड करके रायपुर की ओर जा रही ट्रक का पहिया गड्ढे में आने के कारण ट्रक का फ्लो टूट गया और ट्रक सडक़ के बीचों बीच खराब हो गई। क्योंकि उक्त ट्रक मोड में खराब हुई है ऐसे में बड़े और लंबे माल वाहक वाहनों को मुडऩे में काफी दिक्कतें हो रही थी। इसी का नतीजा है की लगभग 4 घंटे से घाटी में जाम लगा रहा। नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप भी लगभग आधे घण्टे तक जाम में फंसे रहे। रात भर घाट में रुक -रुक कर जाम की स्थिति बनी रही। सुबह करीब 5 बजे यातायात बहाल हुआ।