कोण्डागांव

सामाजिक जनगणना फॉर्म जमा करने अंदकुरी गांडा समाज की बैठक
27-Aug-2023 9:09 PM
सामाजिक जनगणना फॉर्म जमा करने अंदकुरी गांडा समाज की बैठक

कोण्डागांव, 27 अगस्त। सामाजिक जनगणना फॉर्म जमा करने के लिए अंदकुरी गांडा समाज की जिला स्तरीय बैठक ब्लॉक फरसगाँव में संपन्न हुई।

समस्त मंडल से सामाजिक जनगणना फॉर्म भरकर जिला स्तरीय बैठक रखकर शनिवार को अंदकुरी गांडा समाज जिला कोंडागांव के ब्लॉक फरसगाँव में सामाजिक जनगणना फार्म को जमा किया गया, अंदकुरी गांडा समाज समन्वय समिति जिला कोंडागांव के द्वारा अपने समाज की जनसंख्या को जानने के लिए सामाजिक जनगणना फॉर्म समस्त मंडल स्तर में वितरित कर समस्त अपने समाज के लोगों को जनगणना फॉर्म भरे जाने हेतु एक महीना पूर्व ही सूचित किया गया था । अपने-अपने मंडल से पूरे जिले के अंदकुरी गांडा समाज मंडल को उसका दायित्व दिया गया था । उस दायित्व का निर्वहन कर उसे मंडल से ब्लॉक स्तर ब्लॉक से जिला स्तर बैठक रखकर सामाजिक जनगणना फॉर्म को जमा किया गया। 

ज्ञात हो कि आज तक इस जिला में ऐसा नहीं हुआ था कि कोई भी समाज अपने लोगों की जनसंख्या को जाने परंतु आज अंदकुरी गांडा समाज अपने समाज में कितने लोग निवासरत हैं, उसकी जानकारी हासिल कर अपने प्रांतीय कमेटी को सौंप रहे हैं। 
इस बैठक में प्रांतीय सचिव अनिल कोर्राम, जिला अध्यक्ष श्री करन कोर्राम,  जिला सचिव बुधमन कुलदीप, युवा जिला अध्यक्ष श्री वीरेंद्र बघेल, प्रांतीय कार्यकारणी सदस्य, जिला कार्यकारणी सदस्य, सातों ब्लॉक के अध्यक्ष वरिष्ठ प्रकोष्ठ, युवा प्रकोष्ठ, महिला प्रकोष्ठ समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट