कोण्डागांव

शाउमावि जैतपुरी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 26 अगस्त। राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयं सेवकों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली, वहीं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जैतपुरी में मानव श्रृंखला बना शत-प्रतिशत मतदान का संदेश दिया।
जिले में चल रहे मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम स्वीप अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जैतपुरी में शनिवार को वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने, शत प्रतिशत मतदान में भाग लेने, वोट का महत्व समझाते के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं स्कूल छात्र-छात्राओं में ग्राम जैतपुरी में कार्यक्रम अधिकारी ब्रजेश तिवारी के नेतृत्व में विशाल रैली निकाल मतदाताओं को मतदान का महत्व समझाते हुए शत प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित किया।
प्राचार्य राजकुमार रामटेके के मार्गदर्शन में मानव श्रृंखला बनाकर ग्रामवासियों को निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने हेतु प्रेरित किया, जिसमें एनएसएस के स्वयंसेवक एवं स्कूली छात्र-छात्राओं ने भाग लिया कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था की सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का योगदान रहा।