कोण्डागांव

किशोर न्याय बोर्ड का निरीक्षण
25-Aug-2023 8:53 PM
किशोर न्याय बोर्ड का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 25 अगस्त।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के मार्गदर्शन में किशोर न्याय बोर्ड कोण्डागांव का कमलेश कुमार जुर्री, अपर जिला न्यायाधीश एफ.टी.एस.सी. पॉक्सो कोण्डागांव एवं अम्बा शाह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव, के द्वारा निरीक्षण किया गया।
 
निरीक्षण के दौरान उपस्थित कर्मचारियों को किशोर न्याय बोर्ड में लम्बित अपचारी बालक व किशोरों के प्रकरणों में से जो राजीनामा योग्य मामले हैं, उन्हें चिन्हांकित कर आगामी लोक अदालत में निराकरण हेतु रखने के लिए निर्देश दिया गया। इसके अलावा जिन मामलों में पैरवी करने हेतु अधिवक्ता नियुक्त नहीं उन प्रकरण में नि:शुल्क पैनल अधिवक्ता नियुक्ति करने का आवेदन प्रेषित करने एवं बच्चों के लिए बैठक व्यवस्था व पेयजल की व्यवस्था तथा किशोर न्याय बोर्ड को साफ सफाई से रखने हेतु निर्देश दिया गया।
 
इसके अलावा अपचारी बालकों के लिए शॉर्ट फिल्म दिखाए जाने के लिए केबल कनेक्शन व शौचालय व्यवस्था तथा भृत्य की पदस्थापना न पाये जाने पर संबंधित महिला बाल विकास विभाग कोण्डागांव से पत्र व्यवहार करने हेतु निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर सुरेन्द्र भटट् प्रतिधारक अधिवक्ता प्रबंध कार्यालय कोण्डागांव, सौरभ तिवारी बाल पर्यवेक्षक किशोर न्याय बोर्ड कोण्डागांव एवं पैरालीगल वालिंटियर्स हसीना खान, जरीना बानो, सुनील कुमार मरकाम एवं किशोर न्याय बोर्ड के कर्मचारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट