कोण्डागांव

कोंडागांव, 24 अगस्त। शासकीय गुण्डाधूर स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोंडागाँव के भूगोल विभाग में नवागन्तुक विद्यार्थियों के लिए स्वागत एवं सीनियर विद्यार्थियों के लिए विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सी.आर. पटेल ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों में मेलजोल बढ़ाने और विद्यार्थियों के उन्मुखीकरण के लिए उपयोगी रहता है, इसके साथ ही उन्होंने महाविद्यालय से उत्तीर्ण हो चुके विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी।
भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष समलेश पोटाई ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें सदैव परिश्रम करते रहना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रतिस्पर्धा परीक्षाओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया, इसके साथ ही सत्र 2020-21 की छात्रा चुनेश्वरी सलाम को विभाग की ओर से निरंतर मार्गदर्शन एवं कठोर परिश्रम कर यूजीसी नेट जून 2023 की नेट परीक्षा में क्वालिफाइड होने पर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकगणों में से किरण मरकाम, डॉ. पुरोहित सोरी, डॉ. देवाशीष हालदार, रूपा सोरी, शशिभूषण कन्नौजे एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।