कोण्डागांव

कबाडिय़ों के दुकान में छापा, दो कार एवं 7 मोटर सायकल जब्त
24-Aug-2023 9:45 PM
कबाडिय़ों के दुकान में छापा,  दो कार एवं 7 मोटर सायकल जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव,  24 अगस्त।
पुलिस ने कोण्डागांव में संचालित कबाडिय़ों के दुकान में छापा मारा। दो कबाड़ी दुकान से चोरी के संदेह में दो कार एवं 7 मोटर सायकल जब्त किया गया।

पुलिस के अनुसार 23 अगस्त को टाउन पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि फरमान एवं शान मोहम्मद कबाड़ी दुकान वाले अपने- अपने कबाड़ी दुकान में कुछ संदिग्ध कार एवं मोटर सायकल रखे हैं, जो चोरी का हो सकता है। सूचना मिलने पर फरमान कबाड़ी दुकान लोहरापारा कोण्डागांव में पहुंचकर उसके दुकान को चेक करने पर कबाड़ी दूकान में  कार क्र. सीजी 04 एच बी 0746, एक्टिवा मोटर साय. क सीजी 18 इ 3160 एक्टिवा मोटर साय. के सीजी 27 ए 1740, स्कूटर मोटर सायक. सी जी 17 जेड एच 0423, स्कूटर मोटर सायक ए पी 13 की 7108 एवं शान मोहम्मद कबाड़ी दुकान जामकोटपारा कोण्डागांव में पहुंचकर उसके दूकान को चेक करने पर कबाड़ी दूकान में मारुती 800 कार क0 ओआर 05 क्यू 4234, स्कूटर मोटर सायक. सी जी 17 जेड ई 9229, स्कूटर मोटर सायक. सीजी 12 एल एम 4065, स्कूटर मोटर साय. एम पी 04 एन एफ 1427 कबाड़ी दुकान में रखे मिले, जिसे बरामद किया गया।

बरामद कार और मोटर सायकल रखने के सम्बंध में पूछताछ कर कबाड़ी दुकान संचालक फरमान एवं शाह मोहम्मद को वैध दस्तावेज पेश करने पृथक पृथक धारा 91 जा.फौ.. का नोटिस दिया गया । नोटिस में फरमान एवं शाह मोहम्मद के द्वारा वाहन का कोई वैध दस्तावेज नहीं होना लिखित में दिये। 

उक्त कार एवं मोटर सायकल को आरोपियों के कब्जे से जब्त किया गया और वास्तविक वाहन स्वामी की पता तलाश किया जा रहा है।


अन्य पोस्ट