कोण्डागांव

सकारात्मक पत्रकारिता से देश-दुनिया में हो रहे हैं सार्थक बदलाव-प्रेम प्रकाश
24-Aug-2023 9:42 PM
सकारात्मक पत्रकारिता से देश-दुनिया में  हो रहे हैं सार्थक बदलाव-प्रेम प्रकाश

पत्र सूचना कार्यालय रायपुर द्वारा कोंडागांव में वार्तालाप का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव,  24 अगस्त।
भारत सरकार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) रायपुर द्वारा गुरुवार को कोंडागांव जिले में ग्रामीण पत्रकारों के लिए मीडिया कार्यशाला ‘वार्तालाप’ का आयोजन किया गया। इसमें जिले के विभिन्न मीडिया संस्थानों से जुड़े पत्रकारों की उपस्थिति रही। उन्हें केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा जिले में चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम प्रकाश शर्मा रहे। उन्होंने कहा कि कोंडगांव के विकास में स्थानीय पत्रकारों का अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान है। पत्रकारों की कर्मठता की देन है कि कोंडागांव के विकास संबंधी समाचार देश-दुनिया के प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में स्थान पाते हैं। 

उन्होंने कहा कि पत्रकार तीसरा पक्ष होने के कारण प्राय: निष्पक्ष होते हैं। इस कारण उनकी खबरों को प्रशासन भी सत्य मान कर उस पर अमल करता है। पत्रकारिता का पेशा अपहुंच तक अपनी पहुंच बनाता है। पत्रकार नदी-नालों जैसे दुर्गम भौगोलिक परिस्थितियों को पार कर समाचार संकलित करते हैं। ऐसे ही सकारात्मक पत्रकारिता के कारण ही देश-दुनिया में सार्थक बदलाव हो रहे हैं। उन्होंने अपने निजी अनुभवों के विविध उदाहरण पेश कर पत्रकारिता के कारण प्रशासनिक गतिविधियों में हुए बदलाव के बारे में बताया। उन्होंने सूचना प्रसार के लिए पीआईबी की महत्ता पर भी प्रकाश डाला। 

सीईओ ने कहा कि पीआईबी अपने कार्यां से लगातार जनहित के मुद्दों पर सरकार को फीडबैक देने का कार्य करता रहता है। उन्होंने कोंडगांव में वार्तालाप के आयोजन के लिए पीआईबी को धन्यवाद दिया।

इससे पहले कार्यक्रम की शुरूआत द्वीप प्रज्वलित कर हुई। पीआईबी रायपुर के उपनिदेशक रमेश जायभाये ने सभी का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। उन्होंने पीआईबी द्वारा आयोजित किए जाने वाले वार्तालाप कार्यक्रम पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पीआईबी वार्तालाप के माध्यम से शहरी परिवेश से परे ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों से जुड़ती है। उन्हें केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन व उपलब्धियों से रूबरू कराती है। 

वार्तालाप को कोंडागांव के जनसंपर्क संचालनालय के सहायक निदेशक अर्जुन पांडे ने भी सभी को संबोधित किया। वरिष्ठ पत्रकार शंभू यादव ने पत्रकारों की परिस्थितियों की विकटता के बावजूद जीवटता से काम करने की तौर-तरीकों पर प्रकाश डाला।


अन्य पोस्ट