कोण्डागांव

पूर्व मंत्री शंकर सोढ़ी ने विस टिकट के लिए दिया आवेदन
22-Aug-2023 9:45 PM
पूर्व मंत्री शंकर सोढ़ी ने विस टिकट के लिए दिया आवेदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 22 अगस्त।
पूर्व मंत्री एवं अपेक्स बैंक डायरेक्टर शंकर सोढ़ी ने 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव हेतु कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 83 से चुनाव लडऩे के लिए कांग्रेस पार्टी के प्रक्रियानुसार ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भरत देवांगन एवं शहर कांग्रेस अध्यक्ष तरूण गोलछा के समक्ष कांग्रेस भवन कोंडागांव में अपना आवेदन फॉर्म जमा किया।

इसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी के आदेशानुसार सभी इच्छुक दावेदार ब्लॉक कांग्रेस के समक्ष अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं और उसके बाद आगे की प्रक्रिया के तहत ब्लॉक कांग्रेस प्राप्त आवेदनों को प्रदेश कांग्रेस को प्रेषित करेगी। प्राप्त आवेदनों पर पार्टी विचार कर किसी भी एक को प्रत्याशी घोषित करेगी, यह प्रक्रिया कांग्रेस पार्टी के आंतरिक लोकतंत्र को परिभाषित करती है। आज मैंने भी पार्टी के नियमानुसार फॉर्म जमा किया है।

आगे उन्होंने बताया कि जिस तरह से छत्तीसगढ़ की जनता ने आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी पर अपना भरोसा जताया है, निश्चित रूप से आने वाले विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस पार्टी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत वाली सरकार बनाएगी।


अन्य पोस्ट