कोण्डागांव

जियो टावर की बैटरी चोरी, 8 गिरफ्तार
22-Aug-2023 9:16 PM
जियो टावर की बैटरी चोरी, 8 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 22 अगस्त।
कई जिलो से जियो टावर की बैटरी की चोरी करने वाले अंतरराज्यीय चोर गिरोह को कोण्डागांव पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों से करीब 58 लाख 57 हजार रुपये की सम्पत्ति जब्त की। आठ आरोपियों में 7 आरोपी उत्तरप्रद्रेश व एक कोण्डागांव का निवासी है।

पुलिस के अनुसार प्रार्थी विजय रजक ने थाना कोण्डागांव में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 22 जुलाई  को ग्राम माकड़ी में लगे जियो टावर से 8 नग बैटरी व  28 जुलाई को कुम्हारपारा कोंडागांव में लगे रिलायंस जियो टावर से 3 नग बैटरी कुल 11 नग बैटरी को कोई अज्ञात व्यक्ति चेारी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया । 

21 अगस्त को मुखबिर सूचना के आधार पर सरगीपालपारा कोण्डागांव देवांगन राइस मिल के पास 2 स्कार्पियो को रोककर चेक किये। गाड़ी में आरोपी शेरखान, अक्षय खटिक , मनोज कुमार, मेहबूब अली, मो. साहजान, अफजाल, निमे सिंह उर्फ विराट सभी निवासी मेरठ (उ.प्र.) व दिनेश देवांगन उर्फ दद्दू निवासी कोण्डागांव (छग) बैठे मिले। उक्त स्कार्पियो को  चेक करने पर जियो टावर में लगा बैटरी मिला। 

आरोपियों से पूछताछ पर अपराध घटित करना स्वीकार करते हुए बताया कि ग्राम माकड़ी कोण्डागांव, कुम्हारपारा कोण्डागांव, बालोद, गुण्डरदेही रनचिरई, अर्जुंदा जिला बालोद, भानपुरी जिला बस्तर के जियो टावर में लगे 32 नग बैटरी चोरी किये थे, जिसे दिनेश देवांगन उर्फ दद्दू निवासी कोण्डागांव के घर पर  रखे थे। 21 अगस्त को बैटरीयों को दो स्कार्पियो में डालकर ब्रिकी करने दिल्ली लेकर जा रहे थे ।

 आरोपियों से जियो टावर की चोरी की कुल 32 नग बैटरी व घटना में प्रयुक्त 2 स्कार्पियो वाहन जब्त किया गया जिसकी कुल कीमत करीबन 58 लाख 57 हजार रुपये है। आरोपियों द्वारा अपराध करना पाये जाने सेे 21 अगस्त को  गिरफ्तार किया गया।


अन्य पोस्ट