कोण्डागांव

बीएलए व बीएलओ को मास्टर ट्रेनर ने दिया प्रशिक्षण
21-Aug-2023 10:36 PM
बीएलए व बीएलओ को मास्टर ट्रेनर ने दिया प्रशिक्षण

केशकाल, 21 अगस्त। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आता जा रहा है, राजनीतिक दलों की बैठकों का दौर भी बढ़ रहा है। सोमवार को केशकाल विधायक निवास में केशकाल विधानसभा के बूथ लेवल एजेंट व बूथ लेवल ऑफिसरों के साथ महत्वपूर्ण बैठक रखी गई थी। जिसमें फरसगांव, बडेराजपुर व केशकाल विकासखंड के बीएलए व बीएलओ शामिल हुए थे। उन्हें रायपुर से आए मास्टर ट्रेनर सलीम उस्मान रजा ने पार्टी की विचारधारा, मतदाताओं के पंजीयन निरस्तीकरण, राज्य सरकार की उपलब्धियां एवं अन्य चुनाव सम्बंधित जानकारियां दी गईं। 

इस सम्बंध में विधायक संतराम नेताम ने बताया कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को अब कुछ ही महीने शेष रह गए हैं। ऐसे में कांग्रेस पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूती प्रदान करने, कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार करने व छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में अंतिम व्यक्ति तक जानकारी पहुंचाने के लिए यह बैठक आहुत की गई थी। 

निश्चित रूप से बूथ स्तर के पदाधिकारियों ने बड़ी संख्या मे में कार्यक्रम में शामिल होकर इस बात का परिचय दिया है, कि सभी कार्यकर्ता संगठन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे। और आने वाले चुनाव में केशकाल विधानसभा समेत पूरे छत्तीसगढ़ में कांग्रेसी प्रत्याशियों को जीतकर प्रदेश में एक बार फिर माननीय भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में सरकार बनाएंगे।


अन्य पोस्ट