कोण्डागांव

कोंडागांव, 21 अगस्त। छत्तीसगढ़ लिपिक फेडरेशन (लिपिक के समस्त संगठनों का समूह) लिपिक वेतनमान सुधार एवं पदनाम परिवर्तन हेतु 22 अगस्त को सामूहिक अवकाश लेकर तहसील एवं जिला मुख्यालय में वेतनमान सुधार के लिए आंदोलन करेंगे।
छत्तीसगढ़ में लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी अपने वेतनमान में सुधार हेतु लगातार संघर्षरत हैं, किंतु शासन के द्वारा उनके मांग पर किसकी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने से प्रदेश के 40000 में लिपिक में आक्रोश व्याप्त है। लिपिक के विभिन्न संघों द्वारा इस संबंध में शासन से लगातार वार्ता पत्राचार चर्चा करके निवेदन किया जाता रहा है किंतु किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने से प्रदेश के समस्त लिपिक संघ द्वारा लिपिक फेडरेशन महासंघ बनाकर अपने जायज मांग के लिए चरणबध हड़ताल 22 अगस्त को तहसील स्तर पर एवं जिला स्तर पर सामूहिक अवकाश लेकर आन्दोलन करेंगे।
अगर राज्य सरकार द्वारा वेतनमान में सुधार नहीं किया जाता है हो आगामी 4 सितंबर से प्रदेश भर के लिपिक कलम बंद कर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर रहेंगे। संगठन राज्य सरकार से निवेदन करता है कि मांगों को गंभीरता पूर्वक विचार करे नहीं तो लिपिक आर पार की लड़ाई के लिए तैयार हैं।
आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के निर्वाचन कार्य को भी प्रभावित किया जाएगा। इस संबंध में बस्तर संभाग के सभी जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन रैली निकाली जाएगी।