कोण्डागांव

कोंडागांववासियों को दशकों तक नहीं होगी पेयजल की समस्या - मरकाम
21-Aug-2023 10:29 PM
कोंडागांववासियों को दशकों तक नहीं होगी पेयजल की समस्या - मरकाम

कोंडागांव,  21 अगस्त। छग शासन में केबिनेट मंत्री मोहन मरकाम का प्रयास फिर से रंग लाया, जब कोसारटेड़ा से कोंडागांव तक अमृत मिशन 2.0 के तहत कोसारटेड़ा से कोंडागांव तक जल प्रदाय योजना के अंतर्गत राशि 110 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति मिल गई। इसके निर्माण के बाद कोंडागांव वासियो को आने वाले दशकों तक पेयजल की समस्या का सामना नही करना पड़ेगा। कैबिनेट मंत्री मोहन मरकाम ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया को धन्यवाद प्रेषित कर कोंडागांव वासियो की पेयजल की समस्या के निदान के लिए इस अतिमहत्वपूर्व कार्य की स्वीकृति के लिए आभार व्यक्त किया है।

श्री मरकाम लगातार इस कार्य की स्वीकृति के लिए प्रयासरत थे पूर्व में इस कार्य की स्वीकृति मिली थी तब इस कार्य के लिए 45 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए थे लेकिन कोरोना काल के चलते कार्य प्रारंभ नही हो पाया था और जिसकी वजह से कार्य के निर्माण की पुनरीक्षित राशि 110 करोड़ हो गई ।10 अगस्त को राज्य स्तरीय हाई पावर स्टेयरिंग कमेटी की छठवीं बैठक में  एजेंडा क्रमांक 2 (2.2) में जल प्रदाय योजना कोंडागांव अंतर्गत प्रशासकीय स्वीकृति का निर्णय लेते हुए कार्य स्वीकृत किया गया।

कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति मिलने की खबर से कोंडागांव वासियो में खुशियों की लहर है और सभी केबिनेट मंत्री मोहन मरकाम के इस सार्थक पहल के लिए उन्हें साधुवाद ज्ञापित कर रहे हैं। जल प्रदाय योजना के निर्माण के पूर्ण होने के बाद यह योजना कोंडागांव वासियो की लिए मिल का पत्थर साबित होगी।


अन्य पोस्ट