कोण्डागांव

ओडिशा से उत्तरप्रदेश जा रहे थे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल/कोण्डागांव, 21 अगस्त। केशकाल पुलिस ने 42 किलो गांजा लेकर ओडिशा से उत्तरप्रदेश जा रहे 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। जब्त गांजे की कीमत लगभग 4 लाख 20 हजार रुपए आंकी जा रही है। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त कार को जब्त कर दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
थाना प्रभारी विनोद साहू ने बताया कि रविवार दोपहर मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना के सामने चेकपोस्ट लगाया गया था। इस दौरान जगदलपुर की ओर से आ रही स्लेटी रंग की आई10 कार क्रमांक डीएल 10 सीए 5196 को रोक कर तलाशी ली गई। जिसमें पुलिस ने 42 किलो गांजा बरामद किया। कार में बैठे तस्करों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम सगीर अली निवासी हरियाणा व गजेंद्र सिंह निवास उत्तरप्रदेश होना बताया। मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 20 (ख) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। दोनों ही आरोपियों को सोमवार को माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
गांजा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई में केशकाल अव्वल
ज्ञात हो कि अंतरराज्यीय गांजा तस्करी के खिलाफ केशकाल पुलिस की टीम बड़ी ही मुस्तैदी के साथ कार्रवाई करने में जुटी हुई है। लगातार देर रात तक चेकपोस्ट लगाकर संदेहास्पद वाहनों की जांच भी की जा रही है। परिणामस्वरूप स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में केशकाल थाना प्रभारी विनोद साहू को जिले में गांजा तस्करी के खिलाफ सर्वाधिक कार्रवाई हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया जा चुका है।
एक माह में 194 किलो गाँजा के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार
थाना प्रभारी विनोद साहू से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2023 के अगस्त महीने के पहले अगस्त महीने के पहले ही सप्ताह में पुलिस ने लगातार दो दिनों में दो कार्रवाई की थी। वहीं रविवार को गांजा तस्करी के खिलाफ यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है। पुलिस ने तीन प्रकरणों में कुल 194 किलो गांजा जब्त कर 4 आरोपियों को जेल भेज चुका है ।