कोण्डागांव

किसानों से मक्का खरीदी के नाम पर लाखों की ठगी, आरोपी गिरफ्तार
21-Aug-2023 10:18 PM
किसानों से मक्का खरीदी के नाम पर लाखों की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 कोंडागांव,  21 अगस्त।
कोण्डागांव पुलिस ने लाखों की ठगी करने वाले आरोपी को  गिरफ्तार किया। आरोपी ने कोण्डागांव क्षेत्र व फरसगांव क्षेत्र के 14 किसानों से 16 लाख 60 हजार 105 रूपये का मक्का खरीदी के नाम पर धोखाधड़ी की थी। आरोपीे रकई माह से फरार था, उसे रूद्री जिला धमतरी से गिरफ्तार किया गया। 

पुलिस के अनुसार प्रार्थी नारद पाण्डे (39 वर्ष) सातगांव पटेल पारा  थाना जिला कोण्डागांव के द्वारा दिनांक 07 /06/2023 को राकेश नाग निवासी सिरसी कलार व्यपारी के पास प्रति क्विंटल 1600 रुपये के दर पर 23 क्विंटल 60 किलो ग्राम एवं नन्दलाल पाण्डे 28 क्विंटल 32 किलो ग्राम कुल 51 क्विटल 92 किलो ग्राम विक्रय किया गया है जिसकी कुल राशि 83,000 रुपये होता है राकेश नाग के द्वारा मक्का की पैसा मांगने पर आनाकानी करने से प्रार्थीगण को एहसास हो गया कि राकेश नाग निवासी सिरसी कलार के द्वारा मक्का खरीद कर कुल राशि 83,000 रुपये नहीं देकर धोखाधड़ी की है। रामदयाल पाण्डे एवं अन्य लोगों का भी मक्का खरिदी कर पैसा नही देकर  धोखाधड़ी किया है।

प्रार्थी की लिखित रिपोर्ट पर  थाना कोण्डागांव में धारा 420 भादवि का अपराध पंजीबध्द कर कायम किया गया। आरोपी राकेश नाग के द्वारा फरसगांव में संदीप कुमार मण्डावी पिता बद्रीनाथ मण्डावी उम्र 30 वर्ष निवासी जुगानी कलार $ 11 अन्य किसानो से मक्का खरीदी कर किसानो के मक्का का पैसा नहीं दिया। किसानो के द्वारा पैसा मांगे जाने पर उन्हेें  फर्जी चेक व रकम देने के संबंध में अनुबंध पत्र देकर छल कर आर्थिक क्षति पहुंचाया था। जिस पर आरोपी के खिलाफ थाना फरसगांव में अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। 

सोमवार को पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोण्डागांव निमितेश सिंह व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी फरसगांव अनिल कुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व में कोण्डागांव व फरसगांव पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी राकेश नाग को रूद्री जिला धमतरी से गिरफ्तार किया गया।
 
राकेश नाग  सिरसी कलार थाना फरसगांव जिला कोण्डागांव के खिलाफ घटना कारित करने का अपराध सबुत पाये जाने से आरोपी को 21 अगस्त को गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है। 


अन्य पोस्ट