कोण्डागांव

सामाजिक व्यवहार परिवर्तन, सोशल मीडिया और संचार पर चर्चा
20-Aug-2023 10:06 PM
सामाजिक व्यवहार परिवर्तन, सोशल  मीडिया और संचार पर चर्चा

  युवोदय कोंडानार चैम्प्स स्वयं सेवकों के लिए एक दिनी कार्यशाला  

कोण्डागांव, 20 अगस्त। जिला प्रशासन और यूनिसेफ के तत्वावधान में जिले में सामाजिक व्यवहार परिवर्तन, सोशल मीडिया और संचार को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर के सभाकक्ष में स्वयंसेवकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें सामाजिक व्यवहार परिवर्तन सोशल मीडिया एवं संचार को लेकर चर्चा की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम चित्रकांत चार्ली ठाकुर और स्वास्थ विभाग से जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. रूद्र कश्यप, डीपीएम भावना महलवार, जनसंपर्क विभाग से पीआरओ अर्जुन पांडे उपस्थित हुए। इस कार्यशाला में लगभग 49 स्वयंसेवकों ने भाग लिया। जिसमें एसडीएम ने प्रभारी स्वयं सेवकों के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनकों बेहतर कार्य हेतु प्रेरित किया।

स्वास्थ विभाग से जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. रुद्र कश्यप के द्वारा टीकाकरण के महत्व को बताते हुए टीकाकरण को लेकर जन जागरूकता की बात की गई साथ ही मिशन इंद्रधनुष के विषय में भी स्वयंसेवकों को जानकारी दी गई साथ ही डीपीएम भावना महलवार के द्वारा जिले में चल रहे मया मड़ई कार्यक्रम और एनीमिया मुक्त कोंडागांव अभियान, स्तनपान और टीनेजर प्रेगनेंसी के बारे में स्वयंसेवकों के साथ चर्चा की और किस तरह हम इन विषयों को जन-जन तक पहुंचा सकते हैं उस विषय में भी चर्चा की गई। 

जनसंपर्क विभाग से पीआरओ अर्जुन पांडे के द्वारा संचार और सोशल मीडिया को लेकर जानकारी दी गई और इन विषयों को लेकर स्वयंसेवकों की राय भी ली गई तथा वे किस तरह इस विषयों को जमीन स्तर पर लेकर जा सकते हैं उसकी योजना भी बनाई गई इस विषय पर चर्चा भी किया।  इसमें राष्ट्रीय सेवा योजना से शशि भूषण कन्नौजे, भारत स्काउट गाइड से विषभ देव साहू ने भी भाग लिया। 


अन्य पोस्ट