कोण्डागांव

कोण्डागांव, 20 अगस्त। आधुनिक भारत के स्वप्नदृष्टा, भारत में कम्प्यूटर क्रांति के जनक पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गाँधी की जयंती के अवसर पर कांग्रेस भवन कोंडागांव में जिलाध्यक्ष झुमुकलाल दिवान के नेतृत्व में सभी कांग्रेसजनों की मौजूदगी में श्रद्धांजलि दी गई।
कॉंग्रेसियों के बीच जिलाध्यक्ष झुमुक दिवान एवं वरिष्ठ कांग्रेसियों ने राजीव गाँधी के दौर में हुए कार्यों को गिनाया। बताया कि कांग्रेस पार्टी ने देश के लिए कितनी योजनाएं बनाई जो आज धरातल मे दिख रहा है आज के भाजपाई मित्र कहते हैं कि कांग्रेस ने इतने वर्षों में क्या किया है तो वे जिस स्कूल मे पढ़े हैं, वहाँ से लेकर जिस आधुनिक भारत में जी रहे हैं, यह सब राजीव गाँधी जी की सोच है। कांग्रेसियों ने श्रद्धांजलि सभा के बाद कोंडागांव जिला अस्पताल पहुंच मरीजों को फल बांटा।
इस दौरान झूमूकलाल दिवान, कैलास पोयाम बुधराम नेताम रितेश पटेल भारत देवांगन तरुण गोलछा बंटी शर्मा तबस्सुम बानो हेमा देवांगन सकुर खान नंदू दिवान नरेन्द्र देवांगन बुधराम कश्यप योगेंद्र पोयाम गन्नू पोयाम अनीता पोयाम ललिता नेताम सुनील रैकवार कामदेव पोयाम रितेश गुप्ता शोभा बघेल आई पी श्रीवास योगेंद्र राठौर सर्वेश सेठिया गीतेश बघेल पर्मेन्द्र देवांगन लक्की सोढ़ी सहित कांग्रेस जन मौजूद रहे।