कोण्डागांव

प्राथमिक शाला में शान से लहराया तिरंगा
19-Aug-2023 8:53 PM
प्राथमिक शाला  में  शान से लहराया तिरंगा

कोण्डागांव, 19 अगस्त। प्राथमिक शाला जोन्दरा पदर में स्वतंत्रता दिवस  धूमधाम से मनाया गया। आजादी के अमृत काल में वसुधा का का वन्दन देश का अभिनंदन मेरी माटी मेरा देश अभियान अंतर्गत स्वतंत्रता के अमर शहीदों को याद कर  मातृ भूमि की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधान पाठक मधु तिवारी ने ध्वजारोहण कर झंडे को सलामी दी।

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा झंडा ऊंचा रहे हमारा के गगन भेदी नारों से  प्रांगण गूंज उठा। इस अवसर पर शाला की शिक्षिका स्मिता नेताम स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी महिला स्वसहायता स्मूह के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट