कोण्डागांव

बाबा साहेब सेवा संस्था कार्यालय में ध्वजारोहण
19-Aug-2023 8:52 PM
बाबा साहेब सेवा संस्था कार्यालय में ध्वजारोहण

कोण्डागांव, 19 अगस्त। अंबेडकर चौक कोर्ट के सामने बाबा साहब सेवा संस्था कार्यालय में 15 अगस्त की सुबह 7 बजे संस्था के संरक्षक पंचू सागर, पी पी गोंडाने, बनाउ राम नाग, एवं प्रमोद भारती, वरिष्ठों के द्वारा संयुक्त रूप से झंडारोहण किया गया और स्वतंत्रता दिवस की देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। 

इस अवसर पर संस्था के मुकेश मारकंडेय, रमेश पोयम,ओमप्रकाश नाग,पुष्कर सिंह मंडावी, मंगला गोंडाने, भुवन लाल मारकंडेय, पुरुषोत्तम डेहरिया, सिद्धार्थ महाजन, संदीप कोर्राम, बीरज नाग, बीरेंद्र टंडन, संस्था के अधिकारीगण और नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट