कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 19 अगस्त। पुलिस ने घेराबंदी कर गांजा तस्करी करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जब्त गांजे की कीमत 15 हजार रुपए बताई गई है।
पुलिस के अनुसार जिला कोण्डागांव के थाना फरसगांव क्षेत्रांतर्गत गांजा तस्करी की सूचना मिल रही थी। उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार के द्वारा सख्त कार्रवाई के आदेश से एडिशनल एसपी दौलत राम पोर्ते के मार्गदर्शन तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी फरसगांव अनिल विश्वकर्मा के पर्यवेक्षण में लगातार नजर रखी जा रही थी।
18 अगस्त को मुखबिर से सूचना मिली कि गांजा तस्कर आरोपी अनतराम पोयाम उम्र 56 वर्ष निवासी पासंगी प्लाटपारा कोण्डागांव को एक सफेद पीला रंग का प्लास्टिक झोला में गांजा रख कर रायपुर की ओर जाने के लिये बड़ेडोगर तिराहा फरसगांव में खड़े होकर बस का इंतजार कर रहा था। उसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से मौके पर 1.480 किलो गांजा जब्त किया गया है।
गांजा तस्कर के विरूद्ध विधिवत् कार्यवाही करते हुए मामला अजमानतीय होने से आरोपी अनंतराम पोयाम को गिरफ्तार कर विशेष न्यायालय के समक्ष पेश किया गया , जहां से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया।