कोण्डागांव

युवतियों ने कलेक्टर को जताया आभार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 19 अगस्त। गुरुवार को कलेक्टर दीपक सोनी ने कोंडानार गारमेंट फैक्ट्री में कार्यरत महिलाओं के परिवहन लिए बस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस अवसर सभी कार्यरत महिलाओं एवं युवतियों ने कलेक्टर का आत्मीय स्वागत किया। उन्होंने इस अवसर पर बस को रवाना करते हुए यहां कार्यरत महिलाओं एवं युवतियों से चर्चा की। जिस पर महिलाओं ने फैक्ट्री में व्यवस्थाओं पर खुशी व्यक्त की और बताया कि उन्हें समय पर वेतन भी प्राप्त हो रहा है।
इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि जिले की महिलाओं को रोजगार प्रदान करने और उनमें आत्म विश्वास जगाने की विशेष पहल के रूप में कोंडानार गारमेंट फैक्ट्री को प्रारंभ किया गया है। यहां विख्यात कम्पनी के साथ एमओयू कर कपड़ों का उत्पादन किया जा रहा है। यहां कार्यरत महिलाओं एवं युवतियों के द्वारा कई दिनों से बस सुविधा की मांग की गयी थी। जिसे देखते हुए किराये पर बस उपलब्ध करायी गयी है। जिससे अब महिलाओं को आने जाने में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी।
ज्ञात हो कि कोण्डागांव के डोंगरीगुड़ा में स्थित गारमेंट फैक्ट्री में आस पास के गांवों और नगरीय क्षेत्र की 318 से अधिक महिलाएं कार्यरत हैं। जिन्हें आने जाने में समस्या होती थी जिसको लेकर उन्होंने कलेक्टर के समक्ष मांग रखी थी। जिसको पूरा करते हुए गारमेंट फैक्ट्री में बस की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। वर्तमान में आवश्यकता अनुसार यह बस चिखलपुट्टी, कोण्डागांव शहर, पलारी, डोंगरीगुड़ा, बफना में संचालित की जा रही है। आवश्यकता अनुसार रूट में परिवर्तन भी किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि फरवरी 2022 में फैक्ट्री का संचालन प्रारम्भ किया गया था। जहां वर्तमान में 318 महिलायें कार्यरत हैं। जिनके द्वारा अबतक 48 करोड़ रुपये बाजार मूल्य के 40 लाख से अधिक कपड़ों का उत्पादन किया जा चुका है। सभी महिलाओं को मिलाकर प्रति माह मानदेय के रूप में कुल 18.44 लाख रुपये प्रदान किये जा रहे हैं और अब तक मानदेय के रूप में 2.5 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। इन महिलाओं की प्रतिवर्ष मानदेय में 10 प्रतिशत की वृद्धि भी की जा रही है। जिसका लाभ इस वर्ष एक साल पूर्ण करने वाली 109 महिलाओं को दिया गया है। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर अंकित चौहान, जिला रोजगार अधिकारी पवन नेताम, एपीओ पुनेश्वर वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।