कोण्डागांव

3 जुआरी पकड़ाए
19-Aug-2023 3:51 PM
3 जुआरी पकड़ाए

कोण्डागांव, 19 अगस्त। कोण्डागांव पुलिस ने जुआ खेलते 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से 990 रूपये एवं 9  मोटर सायकल जब्त किया गया।  पुलिस के अनुसार 15 अगस्त के थाना धनोरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भाटगांव जंगल में जुआ खेलने की सूचना मिलने पर पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन में साइबर सेल कोंडागांव  एवं थाना धनोरा के द्वारा संयुक्त रेड कार्यवाही कर जुआ खेल रहे 3 जुआरियों  संदीप प्रधान धनोरा बाजार पारा, संतोष नेताम धनोरा आंचला पारा, नरेश पद्दा कोरकोटी को मौके पर पकड़ा गया। मौके पर जुआारियों के कब्जे से 990 रु नगदी रकम, 9 मोटर साइकिल एवं ताश के 52 पत्ते जब्त किया गया।


अन्य पोस्ट