कोण्डागांव

बंजोड़ा के 5 युवक तेलंगाना में बंधक, एसडीएम को ज्ञापन, वापस लाने की गुहार
18-Aug-2023 9:17 PM
बंजोड़ा के 5 युवक तेलंगाना में बंधक, एसडीएम को ज्ञापन, वापस लाने की गुहार

तीन दिन में कार्रवाई नहीं होने पर परिजन करेंगे चक्काजाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 18 अगस्त।
केशकाल अनुविभाग धनोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बंजोड़ा से काम की तलाश में तेलंगाना गए 5 युवकों को बंधक बनाने का मामला प्रकाश में आया है। 

उक्त युवकों के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि वह लगभग 2 सप्ताह से पुलिस के सामने मदद की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई है।

 शुक्रवार को भाजपा मंडल अध्यक्ष रामेश्वर उसेंडी युवकों के परिजनों के साथ केशकाल एसडीएम शंकरलाल सिन्हा से मिलने पहुंचे थे। जहां उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर जल्द से जल्द तेलंगाना में फंसे युवकों को वापस लाने की अपील की है। तथा तीन दिन के भीतर सकारात्मक कार्रवाई नहीं होने पर आगामी 22 अगस्त को बेड़मा चौक में चक्काजाम करने की चेतावनी भी दी है।

तीन में रेस्क्यू टीम गठित नहीं होने पर परिजन करेंगे चक्काजाम
भाजपा मंडल अध्यक्ष रामेश्वर उसेंडी ने बताया कि बंजोड़ा व इरागांव क्षेत्र के युवकों को रोजगार देने का झांसा देकर बहला-फुसलाकर तेलंगाना लेकर गए। जहां उनके साथ मारपीट कर बंधक बना लिया गया है। विगत 6 अगस्त को हमने धनोरा थाने में शिकायत दर्ज करवाया था, लेकिन पुलिस के द्वारा केवल जांच के नाम पर गुमराह किया जा रहा है। अब तक कोई टीम रवाना नहीं की गई है। आज पुन: हमने एसडीएम को आवेदन दिया है। यदि तीन दिनों के भीतर कोई कार्रवाई नहीं होती तो हम राष्ट्रीय राजमार्ग 30 बेड़मा चौक में चक्काजाम करेंगे। 

टीम गठित करते ही रेस्क्यू के लिए होंगे रवाना
इस संबंध में केशकाल एसडीओपी भूपत सिंह ने बताया कि बंजोड़ा के ग्रामीणों से मिली सूचना के आधार पर श्रम अधिकारी से पत्राचार कर अवगत करवाया गया है। जल्द ही श्रम विभाग व पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त टीम गठित कर तेलंगाना रवाना किया जाएगा। जहां से युवकों को रेस्क्यू कर वापस छत्तीसगढ़ लाया जाएगा।

एसडीएम को ग्रामीणों ने दिया आवेदन 
6 अगस्त को परिजनों ने धनोरा में आवेदन दिया था, लेकिन दो सप्ताह बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया है। एसडीएम ने कहा कि जल्द ही टीम गठित कर रेस्क्यू किया जाएगा।


अन्य पोस्ट