कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 17 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित स्वतंत्रता दौड़ के समारोह के अवसर पर जूडो में राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेताओं को कैबिनेट मंत्री मोहन मरकाम व कलेक्टर कोण्डागाँव दीपक सोनी ने सम्मानित किया व आगे भी इसी तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहने के लिए हौसला बढ़ाया।
आई.टी.बी.पी. 41 वाहिनी सेनानी नरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में चलाये जा रहे आई. टी बी पी जूडो कोचिंग कैंप से खेलो इंडिया नेशनल प्रतियोगिता भोपाल 11 फरवरी 2022 में रजिता कोरेंट -48 किग्रा कांस्य पदक, पार्वती सरकार - 57 किग्रा मे कांस्य पदक, अनिल गोठा -55 किग्रा में कांस्य पदक हासिल किया व जिला का नाम गौरवान्वित किया। जिसमें रजीता करोटे व अनिल गोटा नक्सल प्रभावित क्षेत्र से हंै। उनको प्रशिक्षण आई टी बी पी प्रशिक्षक नारायण सोरेन व उदय सिंह यादव द्वारा दिया जा रहा है। ज्ञात हो कि आईटीबीपी के विशेष प्रशिक्षण से आज आंध्र क्षेत्र के आदिवासी बालक बालिकाएं भी लाभान्वित हो राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।