कोण्डागांव

नियम विरुद्ध सागौन की कटाई पर डीएफओ को ज्ञापन सौंपा
17-Aug-2023 9:01 PM
नियम विरुद्ध सागौन की कटाई पर डीएफओ को ज्ञापन सौंपा

अवैध सागौन कटाई के आरोपी को संरक्षण देने का आरोप
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 17 अगस्त।
सर्व आदिवासी समाज के ब्लॉक अध्यक्ष पनकु राम नेताम ने डीएफओ कार्यालय पहुंच वन विभाग के अधिकारियों द्वारा भेदभावपूर्ण रवैया अपनाते अवैध कटाई के आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते ज्ञापन सौंपा है। 

पनकु नेताम ने वन विभाग के अधिकारियों के कार्य प्रणाली पर संदेह जताते कहा कि विभाग भेदभावपूर्ण रवैया अपनाता  नजर आ रहा है एक और अंदरूनी क्षेत्र में छोटे-छोटे मामलों पर आदिवासी भाइयों की गाडिय़ों को जब्त कर राजसात की कार्यवाही वन  विभाग करती है, वहीं दूसरी ओर केंद्रीय विद्यालय भवन निर्माण के परिसर में सागौन के पेड़ों को जेसीबी से रौंदने वाले वाले ठेकेदार पर वन विभाग मेहरबान नजर आ रहा है।

नेताम ने कहा कि  जिला मुख्यालय में एजुकेशन हब के लिए वन विभाग से जमीन आवंटित करवाया गया है  जिसमे केंद्रीय विद्यालय भवन भी प्रस्तावित था जिसे कड़े नियमों के साथ वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने आच्छादित सागौन के वृक्षों को बगैर किसी नुकसान करने की शर्त पर आवंटित तो कर दिया  है लेकिन भवन निर्माण कर रहा ठेकेदार नियमों को ताक में रख अपनी मनमानी कर सागौन के पेड़ों को जेसीबी उखाड़ रहा है। वहीं मामले में  शिकायत के बावजूद वन विभाग केवल खानापूर्ति करता नजर आ रहा है।

पनकु राम नेताम ने कहा कि भेदभाव पूर्ण तरीके से कार्यवाही करने वाला वन विभाग अगर केंद्रित विद्यालय भवन निर्माण क्षेत्र के सागौन वनों को काटकर नुकसान पहुंचाने वाले आरोपियों पर कार्यवाही नहीं करता है तो सर्व आदिवासी ब्लॉक इकाई उग्र प्रदर्शन हेतु बाध्य होगा।


अन्य पोस्ट