कोण्डागांव

उत्कृष्ट आयुष चिकित्सक सम्मानित
17-Aug-2023 9:00 PM
उत्कृष्ट आयुष चिकित्सक सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 17 अगस्त।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोंडागांव जिला के अन्य विभाग के साथ ही आयुष विभाग के पांच आयुष चिकित्सकों को उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया।

नोडल अधिकारी डॉ. चंद्रभान वर्मा ने बताया कि जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. जे आर नेताम के मार्गदर्शन में आयुष विभाग के सभी चिकित्सक बेहतर कार्य कर रहे हैं । फरसगांव विकासखंड अंतर्गत आयुष केंद्र प्रा स्वा केंद्र बड़े डोंगर में पदस्थ डॉ. पी एल बनपेला को मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया । डॉ. बनपेला विगत 20 वर्षों से बड़े-डोंगर में पूरी निष्ठा से सेवा कर रहे हैं।

बड़े राजपुर विकास खंड से आयुष वेलनेस सेंटर कोपरा में सियान जतन कार्यक्रम के लिए डॉ नरेंद्र मरकाम को,कोंडागांव विकास खंड से आयुष वेलनेस सेंटर दहिकोंगा क्रियान्वयन के लिए डॉ पुष्पा मरकाम को,तथा माकड़ी विकास खंड से एनीमिया मुक्त अभियान के लिए डॉ. विजय लक्ष्मी नवरंगे को तथा शामपुर औषधालय स्तर कार्य के लिए डॉ नरेंद्र साहु को प्रोत्साहन स्वरूप प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया ।


अन्य पोस्ट