कोण्डागांव

कोण्डागांव, 16 अगस्त। 188 वीं वाहिनी के.रि.पु. बल ने हर घर तिरंगा अभियान को सार्थक करने बाईक रैली निकाली।
आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की 188 वीं वाहिनी ने कमांडेट भवेश चौधरी के नेतृत्व में सीआरपीएफ कैम्प जोब से कोणडागाँव होते हुए, बोरगाँव तक हर घर तिरंगा बाईक रैली निकाली गईा।
देशभक्ति के रंग में रंगे सीआरपीएफ के अफसरों व जवानों ने अपनी बाईकों पर शान से लहारते हुए तिरंगा लगाकर, कोणडागाँव वासियों से अपने घरों में तिरंगा लगाने की अपील की। इस तिरंगा यात्रा के मार्ग में आने वाले स्कूलों में स्कूली बच्चों व संस्थानों आदि से गुजरते हुए लोगों को तिरंगा यात्रा के महत्व को बताते अपने गंतव्य को ओर बढ़ती रही। तिरंगा यात्रा में वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी अशोक निगुड़े, उप. कमाडेंट अभजीत काले, उप. कमांडेट कमलसिहं मीना व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाँ शयाम कुमार नेथावत के साथ वाहिनी के अन्य जवान मौजूद रहे।