कोण्डागांव

स्वतंत्रता दौड़ में मरकाम ने दौड़ लगाकर दिया सद्भावना संदेश
14-Aug-2023 9:48 PM
स्वतंत्रता दौड़ में मरकाम ने दौड़ लगाकर दिया सद्भावना संदेश

कलेक्टर, एसपी सहित जनप्रतिनिधियों, स्कूली बच्चों ने लगाई दौड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 14 अगस्त।
स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन कोण्डागांव जिला मुख्यलय में किया गया। इस अवसर पर आदिमजाति कल्याण विकास मंत्री मोहन मरकाम ने हरी झंडी दिखाकर कर दौड़ का शुभारंभ करते हुए स्वतंत्रता दौड़ में हिस्सा भी लिया। 

इस दौरान प्रतिभागियों ने विकास नगर स्टेडियम से जय स्तंभ चौक होते हुए विकास नगर स्टेडियम तक दौड़ लगाकर पूरा करते हुए सभी को सदभावना का संदेश भी दिया। इस दौड़ में जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम, कलेक्टर दीपक सोनी, एसपी वाय अक्षय कुमार,  गणमान्य जनप्रतिनिधियों सहित प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी, बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों, और नागरिकगण शामिल हुए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री मरकाम ने सभी को 76वें स्वंतत्रता दिवस के अवसर पर आजादी के दौड़ आयोजन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज इस सद्भावना दौड़ का उद्देश्य है कि हम सब देश की अखण्डता, एकता, भाई चारे, समाजिक सौहार्द बने रहे। हमारे देश के महान स्वतंत्रता सैनानियों ने देश की आजादी, नव निर्माण, विकास में बहुत योगदान दिया है। अब यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम सब मिलकर अपने देश और प्रदेश को आगे बढ़ाये और विकास की ओर अग्रसर करे। 

इस अवसर पर मंत्री श्री मरकाम द्वारा राष्ट्रीय खेल में गोल्ड मेडल प्राप्त खिलाड़ी बालगृह बालक से अनिल गोटा, बालगृह बालिका से रंजीता कोरोटी जो वर्तमान में अभी भारतीय स्पोर्टस् एकेडमी भोपाल में पढ़ रहे हैं, उन्हें सम्मानित किया गया। इसके साथ सही पहली से आठवीं बालिका वर्ग में ममता नेताम को प्रथम, योगिता मंडावी को दूसरा एवं नीलिमा नेताम को तीसरा स्थान प्राप्त होने पर सम्मानित किया गया। 9वीं से 12वीं वर्ग में बालिका गृह की हेमवती नाग ने भी प्रथम स्थान प्राप्त किया।  

राष्ट्रीय पदक विजेताओं को किया  सम्मानित
जुडो में राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेताओं का मंत्री श्री मरकाम द्वारा सम्मान किया गया एवं खिलाडिय़ों को आगे भी इसी तरह प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। 

उल्लेखनीय है कि आईटीबीपी 41 वाहिनी सेनानी नरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में चलाये जा रहे आईटीबीपी जूडो कोचिंग कैम्प से खेलो इंडिया नेशनल प्रतियोगिता भोपाल में रंजिता कोरेटे को कास्य पदक, पार्वती सरकार को कास्य पदक एवं अनिल गोठा ने कास्य पदक हासिल किया। जिन्हें आज सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रारंभ के जेसीआई संस्था द्वारा प्रथम 10 स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। 


अन्य पोस्ट