कोण्डागांव

सीआरपीएफ जवानों ने निकाली तिरंगा बाइक रैली
14-Aug-2023 8:58 PM
सीआरपीएफ जवानों ने निकाली तिरंगा बाइक रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 14 अगस्त। 
आजादी की 77वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में समूचे देश में हर्षोल्लास के साथ आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी तारतम्य में सीआरपीएफ के जवानों ने भी सोमवार सुबह हाथों में तिरंगा झंडा लेकर पंचवटी से निकलकर केशकाल नगर में तिरंगा बाइक रैली निकाली और आम जनता को हर घर तिरंगा झंडा फहराने का संदेश दिया। 

ज्ञात हो कि सीआरपीएफ 188वीं बटालियन के कम्पनी कमांडर गुफरान अहमद के नेतृत्व में पंचवटी कैम्प से निकली यह तिरंगा बाइक रैली सर्वप्रथम प्राथमिक शाला हर्रापडाव पहुंची। जहां स्कूली बच्चों व शिक्षकों ने जवानों का स्वागत किया। ततपश्चात इस रैली ने समूचे नगर का भ्रमण कर आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए 13 से 15 अगस्त तक हर घर में तिरंगा ध्वज फहराने का संदेश दिया। 

 इस अवसर पर कंपनी कमांडर गुफरान अहमद ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करना तथा स्वतंत्रता के प्रतीकों एवं आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाना है। समाज के हर वर्ग को न्याय दिलाना, सुरक्षा व शांति व्यवस्था स्थापित करना है। देश के सर्वांगीण विकास के लिए निरन्तर कार्य करना ही हमारी स्वतंत्रता का असली उद्देश्य एवं लक्ष्य हैं। साथ ही राष्ट्र की स्वाधीनता को अक्षुण्ण बनाये रखना ही हमारा ध्येय और संकल्प है। 

इस दौरान सीआरपीएफ के निरीक्षक नारायण सिंह, उ.नि सुदीश कुमार, संजय कुमार, स्वपन सरकार, स.उ.नि धर्मेंद्र राठौर, प्रताप कुमार व महेंद्र कुमार समेत 188वीं बटालियन के सभी जवान मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट