कोण्डागांव

एनएच किनारे सूखे पेड़ों की कटाई
13-Aug-2023 3:09 PM
एनएच किनारे सूखे  पेड़ों की कटाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 13 अगस्त।
राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे दुर्घटनाओं को आमंत्रित करने वाले सूखे पेड़ों की कटाई हुई। 
ज्ञात हो कि राष्ट्रीय राजमार्ग 30 केशकाल से बहीगांव तक कई जगहों पर सडक़ के किनारे कई ऐसे पेड़ हैं, जो सूख गए हैं। उन पेड़ों की टहनियां सडक़ पर लटकी हुई हैं, जो कभी भी किसी बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण दे सकती है। बारिश के मौसम अक्सर देखा जाता है कि तेज आंधी-तूफान में ऐसे सूखे पेड़ गिर जाते हैं, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे थे। 

ग्राम बेड़मा में ऐसा ही एक पेड़ था, जिसकी सूखी टहनियां काफी दिनों से सडक़ पर लटक रही थीं। उसे कटवाने के लिए स्थानीय लोगों ने केशकाल एसडीएम शंकरलाल सिन्हा से मौखिक शिकायत की थी। जिसे संज्ञान में लेते हुए एसडीएम ने केशकाल से बहीगांव तक एनएच-30 के किनारे जितने भी सूखे पेड़ थे, जिससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है। ऐसे पेड़ों की चिन्हांकित कर पेड़ों की कटाई करने वन विभाग को निर्देशित दिए थे। 

एसडीएम के आदेश के परिपालन में वन विभाग की टीम ने शनिवार को बटराली, गुलबापारा और बेड़मा के पास सडक़ किनारे लगे सूखे पेड़ों की कटाई कर दी है। स्थानीय लोगों ने इसके लिए एसडीएम व वन विभाग को धन्यवाद भी दिया है।


अन्य पोस्ट